मैं बड़े सम्मान की अपेक्षा नहीं करती : दीपा कर्माकर
तिरुवनंतपुरम : ऐसे देश में जहां अकसर पुरस्कार ना मिलने से खिलाड़ियों के नाखुश होने की खबरें आती रहती हैं, राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता दीपा कर्माकर का कहना है कि उन्हें अपनी उपलब्धियों की एवज में बड़े नकद पुरस्कार ना मिलने पर कोई शिकायत नहीं है क्योंकि त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य के लिए […]
तिरुवनंतपुरम : ऐसे देश में जहां अकसर पुरस्कार ना मिलने से खिलाड़ियों के नाखुश होने की खबरें आती रहती हैं, राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता दीपा कर्माकर का कहना है कि उन्हें अपनी उपलब्धियों की एवज में बड़े नकद पुरस्कार ना मिलने पर कोई शिकायत नहीं है क्योंकि त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य के लिए बड़े नकद पुरस्कार देना आसान नहीं है.
त्रिपुरा की रहने वाली 21 साल की जिम्नास्ट दीपा ने कल राष्ट्रीय खेलों में असाधारण प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे. उन्होंने पिछली बार भी इतने ही स्वर्ण पदक जीते थे और प्रत्येक पदक के लिए उन्हें 2,500-2,500 रुपये की मामूली पुरस्कार राशि मिली थी.
राष्ट्रमंडल खेलों में देश की तरफ से जिम्नास्टिक में पहला पदक जीतने वाली खिलाड़ी इस बार भी ज्यादा उम्मीदें नहीं कर रहीं हैं और उन्हें कोई शिकायत भी नहीं है.
उन्होंने कहा, त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य के लिए बड़े नकद पुरस्कार देना आसान नहीं है, मैं यह समझती हूं और इसलिए मुझे कोई शिकायत नहीं है. मैं बस इतना चाहती हूं कि सरकार नयी पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करें.