हॉकी में स्थानीय कोच की जरूरतःधनराज

पुणे: पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै का मानना है कि विदेशी कोच भारतीय खेलों में कभी नतीजे नहीं दे सकते और स्थानीय कोचों को तैयार करने की जरुरत है. यहां भारत के पहले खेल मेडिसिन रिसर्च संस्थान मेडस्पोर्ट एचएसपीआरआई के लिये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुनने के लिये आये पिल्लै ने कहा कि भारतीय कोच भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 7:51 PM

पुणे: पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै का मानना है कि विदेशी कोच भारतीय खेलों में कभी नतीजे नहीं दे सकते और स्थानीय कोचों को तैयार करने की जरुरत है.

यहां भारत के पहले खेल मेडिसिन रिसर्च संस्थान मेडस्पोर्ट एचएसपीआरआई के लिये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुनने के लिये आये पिल्लै ने कहा कि भारतीय कोच भी विदेशियों से कमतर नहीं हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे देश में स्थानीय कोचों की कद्र नहीं है. हम विदेशियों के पीछे भागते रहते हैं. हॉकी इंडिया को लगता है कि विदेशी कोच नतीजे देंगे. हम विदेशियों पर करीब छह लाख रुपये महीना बर्बाद कर रहे हैं. मैं 25 बरस के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि विदेशी यहां नतीजे नहीं दे सकते.’’ पिल्लै ने कहा ,‘‘ विदेशी यहां से जाने के बाद भारत की आलोचना करते हैं. हमें ऐसे कोच नहीं चाहिये जो तानाशाह हों. हमें ऐसे कोच चाहिये जो खिलाड़ियों को समझे.’’

Next Article

Exit mobile version