हॉकी इंडिया लीग : कप्तान एशले जैकसन के गोल की मदद से रांची रेज ने उप्र विजार्ड्स को हराया

रांची : कप्तान एशले जैकसन के गोल की मदद से रांची रेज ने उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को हॉकी इंडिया लीग के मैच में आज 1-0 से हरा दिया. इंग्लैंड के जैकसन ने 18वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया. इस जीत के साथ रांची अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. मैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:08 PM

रांची : कप्तान एशले जैकसन के गोल की मदद से रांची रेज ने उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को हॉकी इंडिया लीग के मैच में आज 1-0 से हरा दिया. इंग्लैंड के जैकसन ने 18वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया. इस जीत के साथ रांची अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया. विजार्ड्स ने रांची को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने हमले बोलने शुरु किये. रांची को 18वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर जैकसन ने विजार्ड्स के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को छकाकर गोल कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में विजार्ड्स ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और एक पेनल्टी कार्नर भी बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके. रांची के कोच हरेंद्र सिंह ने मैच के बाद कहा , एक टीम के रुप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और डिफेंडरों का प्रदर्शन खास तौर पर बेहतरीन था. मैच दर मैच हमारे प्रदर्शन में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी काफी मेहनत करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version