बार्सिलोनाः अमेरिका के स्टार तैराक रेयान लोचटे ने दर्द के बावजूद विश्व चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले. उन्होंने चार गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले के बाद 200 मी बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया. 28 वर्षीय लोचटे ने बैकस्ट्रोक फाइनल में एक मिनट 53.79 सेकेंड का समय निकाला. वहीं, पोलैंड के रादोस्ला कावेस्की 0.45 सेकेंड पीछे रहे और नया यूरोपीय रिकार्ड बनाया.
ओलिंपिक चैंपियन टेलर क्लारी तीसरे स्थान पर रहे.