18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत ने उतारी मजबूत टीम

ग्वांग्झू (चीन): दोबारा फिट हो चुकी साइना नेहवाल अनुकूल ड्रा पाने के बाद 2013 बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार पदक जीतने के इरादे से उतरेंगी जब वह कल से शुरु हो रही इस चैम्पियनशिप में भारत की अब तक की सबसे मजबूत टीम की अगुआई करेंगी. साइना अब तक विश्व चैम्पियनशिप में पदक […]

ग्वांग्झू (चीन): दोबारा फिट हो चुकी साइना नेहवाल अनुकूल ड्रा पाने के बाद 2013 बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार पदक जीतने के इरादे से उतरेंगी जब वह कल से शुरु हो रही इस चैम्पियनशिप में भारत की अब तक की सबसे मजबूत टीम की अगुआई करेंगी.

साइना अब तक विश्व चैम्पियनशिप में पदक नहीं जीत पाई हैं. वह 2009 और 2011 में हुई पिछली दो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. हैदराबाद की यह 23 वर्षीय खिलाड़ी इस बार अपने रिकार्ड में सुधार करना चाहेगी.दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना पिछले नौ महीने से खराब दौर से गुजर रही हैं और इस दौरान वह एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाईं. जून में दक्षिण पूर्व एशिया सर्किट के बाद छह हफ्ते के ब्रेक ने हालांकि इस भारतीय को दोबारा फिटनेस हासिल करने का पर्याप्त समय दिया है.

विश्व चैम्पियनशिप में भाग्य भी भारतीय खिलाड़ी के साथ है जिसे पहले दौर में बाई मिला है. साइना अपने अभियान की शुरुआत दूसरे दौर में रुस की ओल्गा गोलोवानोवा (दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी) और बुल्गारिया की एलेसिया जेत्सावा (104 रैंकिंग) के बीच होने वाले मैच की विजेता के खिलाफ करेगी. साइना को पहली कड़ी चुनौती थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक के रुप में मिल सकती है लेकिन भारतीय खिलाड़ी पांच मुकाबलों में दुनिया की 18वें नंबर की इस खिलाड़ी से कभी नहीं हारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें