नयी दिल्ली: हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्र ने भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. भारतीय टीम ने आज जूनियर महिला विश्व कप में देश को पहली बार कांस्य पदक दिलाया.भारत ने जर्मनी के मोंशेंग्लाबाख में इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3 . 2 से हराकर जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में पहली बार कांस्य पदक जीता.
बत्र ने कहा, ‘‘भारतीय जूनियर महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 50000 रुपये मिलेंगे.’’ बत्र ने बताया कि भारत के मुख्य कोच नील हागुड को भी एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.