फिट होने तक अब गोल्फ नहीं खेलेंगे टाइगर वुड्स

लॉस एंजिल्स : ग्राउंड पर वापसी के बाद पीठ के दर्द जूझ रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने यह निर्णय किया है कि वे खेल में सुधार तक किसी प्रतिस्पर्धी गोल्फ में हिस्सा नहीं लेंगे.वुड्स ने अपनी वेबसाइट पर बयान में लिखा है कि पिछला एक पखवाड़ा उनके लिए निराशाजनक रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:59 AM

लॉस एंजिल्स : ग्राउंड पर वापसी के बाद पीठ के दर्द जूझ रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने यह निर्णय किया है कि वे खेल में सुधार तक किसी प्रतिस्पर्धी गोल्फ में हिस्सा नहीं लेंगे.वुड्स ने अपनी वेबसाइट पर बयान में लिखा है कि पिछला एक पखवाड़ा उनके लिए निराशाजनक रहा है जिसमें उन्होंने फिनिक्स ओपन के एक दौर में 82 का अपना सबसे बदतर प्रदर्शन किया और टोरे पाइन्स में उन्हें टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा.

विश्व रैंकिंग में 62वें स्थान पर फिसलने वाले वुड्स ने कहा है कि टोरे पाइंस टूर्नामेंट के पहले दौर में 11 होल के बाद पीठ में दर्द के कारण उन्हें हटना पड़ा था लेकिन इसका पिछले साल हुई सर्जरी से कोई लेना- देना नहीं है और दैनिक उपचार से इसमें सुधार हो रहा है.लेकिन वुड्स को यह नहीं पता है कि वह अब दोबारा किसी टूर्नामेंट में कब हिस्सा लेंगे.

उन्होंने कहा, फिलहाल मुझे अपने खेल पर काफी काम करना है और उन लोगों के साथ समय बिताना है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. इस स्टार गोल्फर ने कहा, मेरा खेल और स्कोर गोल्फ टूर्नामेंट में स्वीकार नहीं हैं. जैसा कि मैंने कहा कि मैं टूर्नामेंट में शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए हिस्सा लेता हूं और जब मुझे लगेगा कि मैं तैयार हूं तो मैं वापसी करूंगा. वुड्स ने हालांकि उम्मीद जतायी कि वह फ्लोरिडा में होंडा क्लासिक में हिस्सा ले जायेंगे जिसकी शुरुआत 26 फरवरी से होगी.

Next Article

Exit mobile version