जमशेदपुरः मोहन आहूजा स्टेडियम में खेले जा रहे 44वें मोहन मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन जमशेदपुर की स्टार खिलाड़ी देयाषी कांजीबिलिया ने रांची की तानवी को 21-2, 21-0 हरा कर अंडर-13 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है.
वहीं, जमशेदपुर की शालिनी मौर्या रांची की उमा प्रिया को 21-6, 21-8 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जमशेदपुर की प्रज्ञा जोलानी और सृष्टि शर्मा ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
अंडर-13 बालक वर्ग में शनिवार को शानदार प्रदर्शन करनेवाले जमशेदपुर के अनीस मिश्रा ने धनबाद के उज्ज्वल पांडेय को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, जमशेदपुर के पासवान बंधुओं का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. गौरव पासवान ने रोहित शाह को 21-16, 21-6 से और उज्ज्वल पासवान ने आशुतोष को 21-10, 21-9 से हराने में कामयाबी हासिल की. अंडर-15 बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी, सनुपाहा रानी, काजल कुमारी, निशा कुजुर, आयुष प्रिया, सौम्या और कीर्तिका ने जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. इधर, अंडर-15 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर के अनीस मिश्रा को देवघर के रितांशू सिंह राणा के हाथों 21-15, 20-22 और 21-15 से हार का सामना करना पड़ा. इस वर्ग के अन्य मुकाबलों में गौरव पासवान, राहुल कुमार शर्मा, आदित्य दयाल, सत्यम उरांव, अमित कुमार, सेयान डे और तन्मय जैन ने जीत हासिल की. सोमवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा. वहीं, छह अगस्त को इसका फाइनल होगा. प्रतियोगिता में राज्य के कुल 550 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं.