18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया बनी गुरु

बुलावायोः हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत के हाथों करारी शिकस्त के बाद जिंबाब्वे के कोच एंडी वालर ने अपने खिलाडि़यों को विराट कोहली और अन्य क्रिकेटरों से क्रिकेट के कुछ गुर सीखने के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम के ड्रेसिंग रूम में भेजा. वालर ने पांचवें वनडे के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, […]

बुलावायोः हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत के हाथों करारी शिकस्त के बाद जिंबाब्वे के कोच एंडी वालर ने अपने खिलाडि़यों को विराट कोहली और अन्य क्रिकेटरों से क्रिकेट के कुछ गुर सीखने के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम के ड्रेसिंग रूम में भेजा. वालर ने पांचवें वनडे के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ह्यहमारे खिलाड़ी अभी भारत के ड्रेसिंग रूम में हैं, मैं उनसे बात करूंगा.ह्ण उन्होंने कहा, ह्यसीखने का सही समय अब ड्रेसिंग रूम में हैं, जहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं और उनसे आमने-सामने बात करना है.ह्ण

उन्होंने कहा, ह्यहमारे खिलाड़ी शीर्ष क्रिकेटरों से जाकर क्रिकेट के बारे में सवाल नहीं पूछते, जबकि आप इनसे ही सीख लेते हो. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम यह संस्कृति बदलने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि वे उनसे जो भी गुर लेंगे, उससे सीख लेंगे.ह्ण

भारतीय टीम में नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कुछ मुख्य खिलाड़ी मौजूद नहीं थे और जिंबाब्वे को 0-5 से हार का मुंह देखना पड़ा.

वालर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ह्यउदाहरण के तौर पर आप कोहली को देखो. वह अब जोखिम भरे शाट नहीं खेलता. वह अच्छा और सरल क्रिकेट खेलता है और ह्यगैपह्ण ढूंढता है. हमारे खिलाडि़यों को इसमें सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए. हम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि उन्हें इसी तरह क्रिकेट खेलना चाहिए.ह्ण

वालर को हालांकि लगता है कि आइपीएल के असर को देख कर उनके खिलाडि़यों को लगता है कि रन बनाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका बड़े शाट लगाना है. उन्होंने कहा, ह्यमुझे लगता है कि यह सब आइपीएल देखने से हुआ है. इस तरह के क्रिकेट को देख कर हमारे खिलाडि़यों को लगता है कि वे सिर्फ ऊपर हिट करके या छक्के और चौके से ही रन बना सकते हैं.ह्ण वालर ने कहा, ह्यभारतीय ने हमें साबित कर दिया कि ऐसा नहीं है. वे ऐसे खेलते हैं, जैसे वे टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हों, लेकिन फिर भी रन बना लेते हैं, क्योंकि वे संयम से खेलते हैं.ह्ण

अमला शीर्ष पर

बल्लेबाजी सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अब भी शीर्ष पर काबिज हैं. श्रीलंका के संगकारा ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है.

अमित की छलांग

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज लेग स्पिनर अमित मिश्रा के लिए भी अहम साबित हुई. इस सीरीज में रिकॉर्ड 18 विकेट लेनेवाले मिश्रा 47 स्थान की लंबी छलांग लगा कर 32वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

कोहली-धौनी खिसके

बल्लेबाजी में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी एक-एक पायदान नीचे चौथे और सातवें स्थान पर खिसक गये. सुरेश रैना एक पायदान ऊपर 17वें और शिखर धवन 16 पायदान आगे 23वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

जडेजा चौथे भारतीय

कुंबले नवंबर-दिसंबर 1996 में 11 मैचों तक शीर्ष पर रहे थे. कुल मिला कर जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव (मार्च 1989), मनिंदर सिंह (दिसंबर 1987 से नवंबर 1988) और कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें