19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की नजरें जीत की लय कायम रखने पर

नयी दिल्ली: हीरो हाकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी रांची रेज कल दिल्ली वेवराइडर्स के खिलाफ जीत की लय कायम रखने की कोशिश करेगी. दूसरे स्थान पर काबिज रांची रेज का इरादा कल का मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज होने का होगा. दूसरी ओर चौथे स्थान पर मौजूद दिल्ली वेवराइडर्स का लक्ष्य […]

नयी दिल्ली: हीरो हाकी इंडिया लीग के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी रांची रेज कल दिल्ली वेवराइडर्स के खिलाफ जीत की लय कायम रखने की कोशिश करेगी.

दूसरे स्थान पर काबिज रांची रेज का इरादा कल का मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज होने का होगा. दूसरी ओर चौथे स्थान पर मौजूद दिल्ली वेवराइडर्स का लक्ष्य लीग में अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा.पिछली बार दोनों टीमों का मुकाबला 2 . 2 से ड्रा रहा था. दिल्ली ने बढत बना ली थी लेकिन रांची ने मजबूती से वापसी की.
रांची ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वह इसे बरकरार रखना चाहेगी.रांची के कप्तान एशले जैकसन फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक आठ गोल कर चुके हैं और वह इसमें इजाफा करना चाहेंगे. भारतीय कप्तान सरदार सिंह को यकीन है कि घरेलू मैदान पर टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें