हैदराबाद : एशियाई खेलों के पदक विजेता तरुणदीप राय और अभिषेक वर्मा ने टाटा राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में सीनियर पुरुष वर्ग में क्रमश: रिकर्व और कंपाउंड खिताब जीत लिये. सीनियर महिला वर्ग में लक्ष्मी रानी माझी ने खिताब जीता जबकि ओलंपियन दीपिका कुमारी दूसरे स्थान पर रही. पूर्वाषा सुधीर शेंडे कंपाउंड वर्ग में विजेता […]
हैदराबाद : एशियाई खेलों के पदक विजेता तरुणदीप राय और अभिषेक वर्मा ने टाटा राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में सीनियर पुरुष वर्ग में क्रमश: रिकर्व और कंपाउंड खिताब जीत लिये.
सीनियर महिला वर्ग में लक्ष्मी रानी माझी ने खिताब जीता जबकि ओलंपियन दीपिका कुमारी दूसरे स्थान पर रही. पूर्वाषा सुधीर शेंडे कंपाउंड वर्ग में विजेता रही और नमिता सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया.
सीनियर पुरुष रिकर्व में गुरुचरण बेसरा दूसरे स्थान पर रही जबकि कंपाउंड वर्ग में रजत चौहान दूसरे स्थान पर रहे. महिला सीनियर रिकर्व वर्ग में बोंबायला देवी तीसरे स्थान पर रही जबकि कंपाउंड वर्ग में पी लिली चानू तीसरे स्थान पर रही.