हॉकी इंडिया लीग : कलिंगा लांसर्स ने दबंग मुंबई को 2-1 से हराया
भुवनेश्वर : गुरजिंदर सिंह के पेनल्टी कार्नर पर किये दो गोल की मदद से कलिंगा लांसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग के मुकाबले में आज दबंग मुंबई को 2-1 से हरा दिया. गुरजिंदर ने 11वें और 20वें मिनट में गोल किये जिससे लांसर्स ने नौ मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. उसने मौजूदा सत्र का […]
भुवनेश्वर : गुरजिंदर सिंह के पेनल्टी कार्नर पर किये दो गोल की मदद से कलिंगा लांसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग के मुकाबले में आज दबंग मुंबई को 2-1 से हरा दिया. गुरजिंदर ने 11वें और 20वें मिनट में गोल किये जिससे लांसर्स ने नौ मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. उसने मौजूदा सत्र का 100वां गोल भी दागा.
मुंबई के लिये एकमात्र गोल 36वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत सिंह ने दागा. लांसर्स के नौ मैचों में 16 अंक हैं जबकि मुंबई के आठ मैचों में 13 अंक है. मुंबई की टीम रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स से खेलेगी जबकि लांसर्स का सामना दिल्ली में दिल्ली वेवराइडर्स से होगा.