Loading election data...

ज्यूरिख शतरंज चैलेंज : आनंद ने कारुआना से ड्रॉ खेला

ज्यूरिख : विश्वनाथन आनंद ने ज्यूरिख शतरंज चैलेंज के तीसरे दौर में इटली के फैबियानो कारुआना के साथ बाजी ड्रॉ खेली जिससे वह दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं. पिछले दौर में आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन के खिलाफ शानदार जीत के बाद आनंद के लिये कारुआना के खिलाफ बाजी उतार चढाव वाली रही जिसमें वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 5:19 PM

ज्यूरिख : विश्वनाथन आनंद ने ज्यूरिख शतरंज चैलेंज के तीसरे दौर में इटली के फैबियानो कारुआना के साथ बाजी ड्रॉ खेली जिससे वह दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं. पिछले दौर में आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन के खिलाफ शानदार जीत के बाद आनंद के लिये कारुआना के खिलाफ बाजी उतार चढाव वाली रही जिसमें वह आखिर में अंक बांटने में सफल रहे.

इस बीच अमेरिका के हिकारु नकामुरा ने रुस के सर्गेई कार्जाकिन को हराकर एकल बढत हासिल कर ली है. इस दौरान नकामुरा विश्व रैंकिंग में 2800 रेटिंग का बैरियर पार करने वाले अमेरिका के पहले और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बने. एरोनियन और रुस के व्लादीमीर क्रैमनिक के बीच एक अन्य बाजी ड्रॉ छूटी.

अब जबकि क्लासिकल प्रारुप की दो और रैपिड की पांच बाजियां खेली जानी बाकी हैं तब नकामुरा कुल पांच अंक लेकर शीर्ष पर हैं. आनंद का उनसे एक अंक कम है और वह दूसरे स्थान पर हैं. क्रैमनिक तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. उन्होंने अब तक तीनों बाजियां ड्रॉ करायी हैं. कार्जाकिन, एरोनियन और कारुआना तीनों के दो दो अंक हैं.

Next Article

Exit mobile version