रांची के इंशा और साहिल बने चैंपियन
मोहन मेमोरियल बैडमिंटन,इंशा इमाम ने तीन और साहिल ने जीते दो खिताब,जमशेदपुर के अनीश मिश्रा व देयाशी कांजिबिलिया ने बनायी खिताबों की तिकड़ी जमशेदपुरः रांची की इंशा इमाम और साहिल कटारिया ने मोहन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग का एकल खिताब जीत लिया है. इंशा इमाम ने बालिका एकल (अंडर-19) और […]
मोहन मेमोरियल बैडमिंटन,इंशा इमाम ने तीन और साहिल ने जीते दो खिताब,
जमशेदपुर के अनीश मिश्रा व देयाशी कांजिबिलिया ने बनायी खिताबों की तिकड़ीजमशेदपुरः रांची की इंशा इमाम और साहिल कटारिया ने मोहन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग का एकल खिताब जीत लिया है. इंशा इमाम ने बालिका एकल (अंडर-19) और महिला युगल सहित कुल तीन खिताब जीते, जबकि साहिल कटारिया ने पुरुष एकल के साथ पुरुष युगल खिताब पर भी कब्जा जमाया.
महिला एकल फाइनल में रांची की इंशा ने अपने ही जिले की शबनम नाज को 11-5 से हराया. इसी स्कोर पर चोटिल शबनम ने कोर्ट छोड़ दिया. पुरुष एकल फाइनल में रांची के साहिल कटारिया ने रांची के ही शफी अकरम को कड़े संघर्ष में 12-21,21-14, 21-13 से हरा कर खिताब जीता.
मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में जमशेदपुर और रांची के खिलाडि़यों का दबदबा रहा. कुल 19 वर्ग के खेले गये खिताबी मुकाबले में रांची व जमशेदपुर ने बराबर नौ-नौ वर्ग के खिताब जीते, जबकि लोहरदगा के सत्यम उरांव बालक अंडर-15 एकल का खिताब जीतने में सफल रहे. जमशेदपुर के अनीश मिश्रा ने बालक एकल व युगल (अंडर-13) और बालक अंडर-15 युगल का तीन खिताब जीतने में सफलता हासिल की. वहीं जमशेदपुर की देयाशी कांजिबिलिया ने बालिका एकल व युगल (अंडर-13) और अंडर-15 बालिका एकल का खिताब जीता.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार दिये. मौके पर पूर्वी सिंहभूम बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह, सचिव मो राशिद व कोषाध्यक्ष पवन पेरिवाल भी उपस्थित थे.