ज्यूरिख शतरंज क्लासिक : आनंद ने नाकामूरा को हराया

ज्यूरिख : भारत के दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने जोरदार वापसी करते हुए आज यहां चौथे दौर में अमेरिका के हिकारु नाकामूरा को हराकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिक में एकल बढ़त बना ली है. मुकाबले की शुरुआत में नाकामूरा से एक अंक से पिछड रहे आनंद ने शानदर खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और शीर्ष पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 5:55 PM

ज्यूरिख : भारत के दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने जोरदार वापसी करते हुए आज यहां चौथे दौर में अमेरिका के हिकारु नाकामूरा को हराकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिक में एकल बढ़त बना ली है. मुकाबले की शुरुआत में नाकामूरा से एक अंक से पिछड रहे आनंद ने शानदर खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और शीर्ष पर पहुंच गए.

क्लासिक मैचों में जीत पर दो जबकि ड्रॉ पर एक अंक मिलता है. आनंद के अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने निकटतक प्रतिद्वंद्वी नाकामूरा से एक अंक आगे चल रहे हैं. चौथे दौर के अन्य मैचों में व्लादिमीर क्रैमनिक ने रुस के अपने साथ सर्जेई कर्जाकिन से बाजी बराबर की जबकि आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने इटली के फाबियानो करुआना से ड्रॉ खेला.

क्रैमनिक अब तक चार ड्रॉ के साथ चार अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. आरोनियन, कर्जाकिन और करुआना के तीन-तीन अंक हैं. क्लासिकल प्रारुप में अब सिर्फ एक दौर बाकी है जिसके बाद खिलाड़ी पांच रेपिड मैच खेलेंगे. रेपिड वर्ग में जीत पर एक अंक मिलेगा जिससे क्लासिकल प्रारुप के अंक महत्वपूर्ण होंगे.

Next Article

Exit mobile version