कुआलालम्पुर: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोर्ट पर लड़ाई करने के लिये थाईलैंड के शटलर बोडिन इसारा पर दो साल और उनके पूर्व युगल जोड़ीदार मानीपोंगे जोंगजिट पर तीन महीने का प्रतिबंध लगाया है.
बोडिन और मानीपोंग को जुलाई में कनाडा ओपन के दौरान कोर्ट पर लड़ने के लिये यह सजा दी गयी है.वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि बोडिन ने पिछले साल ओलंपिक में अपने जोड़ीदार रहे मानीपोंग का पीछा किया और पास वाले कोर्ट में जाकर उसे नीचे गिरा दिया. इसके बाद उसने अपने हमवतन पर दो घूंसे जड़े और फिर उसे खींचा जिससे उसकी शर्ट उतर गयी. बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘दोनों की सजा घटना की तिथि 21 जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी और खिलाड़ी 21 दिन के अंदर इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं. ’’