17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

ग्वांग्झू : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व चैम्पियनशिप में पहले पदक के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए आज यहां रुस की ओल्गा गोलोवानोवा को सीधे गेम में हराकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश किया.वर्ष 2009 और 2011 में विश्व चैम्पियनशिप के पिछले […]

ग्वांग्झू : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व चैम्पियनशिप में पहले पदक के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए आज यहां रुस की ओल्गा गोलोवानोवा को सीधे गेम में हराकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश किया.वर्ष 2009 और 2011 में विश्व चैम्पियनशिप के पिछले दो टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने सिर्फ 23 मिनट में ओल्गा को 21 . 5, 21 . 4 से हराया. दुनिया की तीसरे नंबर की यह भारतीय खिलाड़ी कल होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की 15वीं वरीय पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से भिड़ेंगी.

पोर्नटिप के खिलाफ साइना का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए पांच मैचों में हर बार भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की है. साइना हालांकि इस मुकाबले में पूरी सतर्कता बरतना चाहेगी क्योंकि विरोधी खिलाड़ी पासा पलटने में सक्षम है. इससे पहले पीवी सिंधू ने कड़े मुकाबले में जापान की काओरी इमाबुप्पु को हराकर महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई.साइना और सिंधू दोनों को पहले दौर में बाई मिली थी. मई में मलेशिया ग्रां प्री का खिताब जीतने वाली 10वीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने एक घंटा और 11 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में गैरवरीय काओरी को 21.19, 19.21, 21.17 से हराया.

विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण कर रही सिंधू ने इससे पहले पिछले साल जापान ओपन में भी दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी काओरी को हराया था. सिंधू को अगले दौर में चीन की दूसरी वरीय यिहान वैंग और इंडोनेशिया की बेलाट्रिक्स मनुपाती के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना है. पुरुष एकल में अजय जयराम हालांकि 31 मिनट चले मुकाबले में पाब्लो आबियान से सीधे गेम में हार गए. कल पहले दौर में दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को हराने वाले 24वीं रैंकिंग के अजय आज 88वीं रैंकिंग के स्पेन के पाब्लो के खिलाफ 9.21, 17.21 से हार गए. पुरुष युगल में भी तरुण कोना और अरुण विष्णु को दूसरे दौर में एल्वेंट यूलियांतो चंद्रा और मार्किस किडो की इंडोनेशिया की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार झेलनी पड़ी. इंडोनेशिया की 15वीं वरीय जोड़ी ने 40 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में 21.15, 13.21, 21.17 से जीत दर्ज की.

तरुण और विष्णु को इससे पूर्व पहले दौर में एडम स्वालिना और प्रजेलिस्लाव वाचा की पोलैंड की जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला था. दूसरी तरफ महिला एकल मैच में साइना की राह काफी आसान रही और ओल्गा उन्हें बिलकुल भी परेशान नहीं कर पाई. साइना को शुरु में अपने नेट शाट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन वह जल्द ही इससे उबर गई. ओल्गा ने काफी गलतियां की. रुस की इस खिलाड़ी ने साइना को रैली में उलझाने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उनकी सभी उम्मीदों को तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें