ज्यूरिख शतरंज : नकामूरा से हारकर दूसरे स्थान पर रहे आनंद

ज्यूरिख : पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अमेरिका के हिकारु नकामूरा से हारकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिक में दूसरे स्थान पर रहे. रैपिड वर्ग के आखिरी चरण में नियमों में अचानक बदलाव के कारण आखिरी मुकाबला खेला गया. क्लासिकल गेम में नकामूरा को हरा चुके आनंद का टाइब्रेक स्कोर भी उनसे बेहतर था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:52 PM

ज्यूरिख : पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अमेरिका के हिकारु नकामूरा से हारकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिक में दूसरे स्थान पर रहे. रैपिड वर्ग के आखिरी चरण में नियमों में अचानक बदलाव के कारण आखिरी मुकाबला खेला गया. क्लासिकल गेम में नकामूरा को हरा चुके आनंद का टाइब्रेक स्कोर भी उनसे बेहतर था और वह विजयी करार दिये जा सकते थे लेकिन अचानक आखिर में टाई रहने पर एक और मुकाबला स्पर्धा में जोड़ दिया गया.

आनंद इस मुकाबले के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे और सफेद मोहरों से खेलते हुए लय हासिल करने के लिए जूझते रहे. नकामूरा के लिए यह इस साल दूसरी सबसे बड़ी जीत थी. उन्होंने हाल ही में जिब्राल्टर मास्टर्स भी जीता था.

आनंद ने दिन की शुरुआत पूरे एक अंक की बढ़त के साथ की थी लेकिन रैपिड दौर में नकामूरा और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के हाथों हार उन्हें महंगी पड़ी.

रैपिड वर्ग में हालांकि उन्होंने इटली के फेबियानो कारुआना को हराया और रुस के ब्लादीमिर क्रामनिक तथा सर्जेइ कर्जाकिन से ड्रा खेला.

Next Article

Exit mobile version