नयी दिल्लीः खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने जर्मनी के मोशेंग्लाबाख में जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक जीतनेवाली जूनियर महिला हॉकी टीम की प्रत्येक सदस्य के लिए 50,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. मंत्रालय ने इसके अलावा टीम के प्रत्येक कोच के लिए 25,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की. कप्तान सुशीला चानू की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम को बधाई देते हुए खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ह्यआपने कांस्य पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है.ह्ण टीम की सदस्य बुधवार को खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मिली और उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान अपने अनुभव बांटे. भारत ने कांस्य पदक के मैच में इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 गोल से पराजित किया.
अन्य खेलों के मुकाबले हॉकी
क्रिकेट : 2011 विश्व कप जीतने पर टीम के सभी खिलाडि़यों को एक-एक करोड़ रुपये मिले.
दिल्ली, पंजाब व महाराष्ट्र सरकार ने अलग से खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया.
बैडमिंटन : 2012 ओलिंपिक में बैडमिंटन का कांस्य जीतने पर हरियाणा सरकार ने साइना नेहवाल और शूटर गगन नारंग को एक-एक करोड़ रुपये दिये.
कुश्ती : ओलिंपिक 2012 में कुश्ती का रजत पदक जीतने पर सुशील कुमार को दिल्ली सरकार ने दो करोड़ रुपये दिये.
कुश्ती का ही कांस्य जीतने पर योगेश्वर दत्त को हरियाणा पुलिस ने 51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया.
बॉक्सिंग : ओलिंपिक में पहली बार शामिल महिला बॉक्सिंग का कांस्य एमसी मैरीकोम ने जीता. मैरीकोम को मणिपुर सरकार ने 75 लाख रुपये दिये.