साइना विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
ग्वांग्झू : स्टार शटलर साइना नेहवाल ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए आज यहां थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानप्रासर्तसुक को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने बुरानप्रासर्तसुक को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-16, 21-14 से हराया. इस […]
ग्वांग्झू : स्टार शटलर साइना नेहवाल ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए आज यहां थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानप्रासर्तसुक को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने बुरानप्रासर्तसुक को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-16, 21-14 से हराया.
इस जीत से साइना ने बुरानप्रासर्तसुक के खिलाफ अपना अजेय अभियान भी बरकरार रखा है. इससे पहले वह इस थाई खिलाड़ी को पांच बार हरा चुकी है. साइना ने इससे पहले थाईलैंड ओपन के दौरान भी बुरानप्रासर्तसुक को हराया था. साइना का अगला मुकाबला जापान की सयाका तकाहाशी और कोरिया की 13वीं वरीय इयोन जू बाइ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.
बुरानप्रासर्तसुक ने आज बहुत अच्छी शुरुआत की तथा अपने स्मैश विनर्स पर अच्छी पकड़ से भारतीय को हैरत में डाल दिया लेकिन साइना ने जल्द ही मैच पर नियंत्रण बना दिया और तथा दूसरे गेम में नौ स्मैश विनर्स जमाकर जीत दर्ज की. उन्होंने निर्णायक गेम में भी बुरानप्रासर्तसुक पर दबाव बनाये रखा और आखिर में अगले दौर में पहुंचने में सफल रही.