साइना विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसकी

।।सिंधु अपने स्थान पर बरकरार।। नयी दिल्ली: भारतीय शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एक पायदान के नुकसान से आज जारी बैडमिंटन विश्व महासंघ रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गयीं. मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली साइना की जगह थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने ली.साइना की हमवतन पी वी सिंधू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 11:26 PM

।।सिंधु अपने स्थान पर बरकरार।।

नयी दिल्ली: भारतीय शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एक पायदान के नुकसान से आज जारी बैडमिंटन विश्व महासंघ रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गयीं.

मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में महिला एकल क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली साइना की जगह थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने ली.साइना की हमवतन पी वी सिंधू विश्व रैंकिंग में अपना 12वां स्थान बरकरार रखने में सफल रहीं.

पुरुष एकल रैंकिंग में पी कश्यप चार पायदान के नुकसान से 17वें स्थान पर खिसक गये जबकि आर एम वी गुरुसाईदत्त एक पायदान के फायदे से अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 20वें स्थान पर पहुंच गये. विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में बाहर हुए अजय जयराम 24वें स्थान पर कायम हैं.

अन्य पुरुष एकल खिलाड़ियों में सौरभ वर्मा, बी साई प्रणीत, के श्रीकांत, आनंद पवार 36 से 39वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि एचएस प्रणय पांच पायदान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गये. हालांकि कोई भी भारतीय खिलाड़ी युगल रैंकिंग के किसी भी वर्ग में शीर्ष 25 में शामिल नहीं है.

Next Article

Exit mobile version