आडवाणी ने एलेन को हराया

नयी दिल्ली: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए आज स्काटलैंड के एलेन मैकमानुस को हराकर इंग्लैंड के शेफील्ड में चल रहे शंघाई मास्टर्स स्नूकर क्वालीफायर्स के अगले दौर में जगह बनाई.बेस्ट आफ नौ फ्रेम के मुकाबले में एलेन एक समय 4 . 3 की बढ़त के साथ जीत दर्ज करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 2:47 PM

नयी दिल्ली: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कड़ी चुनौती से उबरते हुए आज स्काटलैंड के एलेन मैकमानुस को हराकर इंग्लैंड के शेफील्ड में चल रहे शंघाई मास्टर्स स्नूकर क्वालीफायर्स के अगले दौर में जगह बनाई.बेस्ट आफ नौ फ्रेम के मुकाबले में एलेन एक समय 4 . 3 की बढ़त के साथ जीत दर्ज करने से एक फ्रेम दूर थे. विश्व रैंकिंग में 73वें नंबर के साथ शीर्ष भारतीय और गत विश्व बिलियर्डस चैम्पियन पंकज ने इसके बाद वापसी करते हुए बराबरी हासिल की और मैच को निर्णायक फ्रेम में खींच दिया.

नौवें फ्रेम में पंकज ने 34 के ब्रेक के साथ अपनी बढ़त को 65 . 7 तक पहुंचाया जिसके बाद उनसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी एलेन ने मैच से हटने का फैसला किया. एलेन की विश्व रैंकिंग 43 है.

पंकज को तीसरे दौर में ग्लूसेस्टर के माइकल वेस्ली का सामना करना है.

क्वालीफाइंग राउंड के पहले दौर में पंकज ने रोमांचक मुकाबले में गत यूरोपीय चैम्पियन फिनलैंड के रोबिन हल को 5 . 4 से हराया था. एक अन्य भारतीय दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी आदित्य मेहता ने पहले दौर में दुनिया के 105वें नंबर के खिलाड़ी हम्माद मिया को 5 . 0 से हराया. मेहता को वेल्स के जेम्स जोन्स के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले में हालांकि 4 . 5 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version