साइना और कश्यप का सफर थमा
ग्वांग्झू: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल आज यहां क्वार्टर फाइनल में कोरिया की युन जू बेई के हाथों शिकस्त के साथ एक बार फिर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रही. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पिछली दो विश्व चैम्पियनशिप में भी अंतिम आठ में जगह बनाने वाली साइना ने काफी […]
ग्वांग्झू: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल आज यहां क्वार्टर फाइनल में कोरिया की युन जू बेई के हाथों शिकस्त के साथ एक बार फिर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पदक जीतने में नाकाम रही. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पिछली दो विश्व चैम्पियनशिप में भी अंतिम आठ में जगह बनाने वाली साइना ने काफी गलतियां की और उन्हें 40 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में 21 . 23, 9 . 21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
साइना के साथ वाले कोर्ट पर खेल रहे कश्यप ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अपने विरोधी दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के ड्यू पेंग्यू को नहीं हरा पाए. भारतीय खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में एक घंटे और 15 मिनट चले मुकाबले में 21 . 16, 20 . 22, 15 . 21 से हारझेलनी पड़ी.
साइना ने कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले गेम में 11 . 7 की बढ़त बना ली. साइना ने बेसलाइन स्मैश पर काफी अंक जुटाए और एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच उनके नियंत्रण में है और वह आज जीत दर्ज करके अपना कांस्य पदक पक्का कर लेंगी.