हॉकी इंडिया लीग : रांची रेज ने फाइनल में जेपी पंजाब वारियर्स को हराया

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम रांची रेज ने हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए प्रबल दावेदार जेपी पंजाब वारियर्स को शूट आउट में हराकर मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरी हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:29 AM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम रांची रेज ने हॉकी इंडिया लीग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए प्रबल दावेदार जेपी पंजाब वारियर्स को शूट आउट में हराकर मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरी हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया. रांची रेज ने शूट आउट में वारियर्स को 3-2 से हराया. इससे पहले निर्धारित समय का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों 2-2 से बराबरी पर थी.

पंजाब वारियर्स की ओर से कीरन गोवर्स (39वें मिनट) और क्रिस्टोफर सीरिएलो (56वें मिनट) ने गोल दागे जबकि रांची रेज की ओर से निर्धारित समय में स्टेनली मिंज (42वें मिनट) और बैरी मिडलटन (57वें मिनट) ने गोल किये.पिछले साल के चैंपियन दिल्ली वेवराइडर्स ने प्ले आफ में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे.खिताबी मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने पहले दो क्वार्टर में बिना किसी दबाव के खेल दिखाया.
पंजाब वारियर्स टूर्नामेंट में अब तक के अपने प्रदर्शन के आधार पर प्रबल दावेदार के रूप में उतरा था लेकिन पहले 30 मिनट में रांची रेज के हमले अधिक प्रभावी रहे.

चोट के कारण अनुभवी जेमी ड्वायर की गैरमौजूदगी में पंजाब वारियर्स की फारवर्ड पंक्ति पहले हाफ में बडे मौके बनाने में विफल रही. दोनों ही टीमें पहले दो क्वार्टर में एक भी पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर सकी.मैच के 34वें मिनट में पंजाब वारियर्स को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन संदीप सिंह के फ्लिक को रांची के गोलकीपर लोवेल टाइलर ने रोक दिया.

पंजाब वारियर्स की टीम ने तीसरे क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन किया और 39वें मिनट में गोवर्स ने टीम को बढत दिलाई.
एक गोल से पिछडने के बाद रांची रेज ने आक्रामक खेल दिखाया. टीम को 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन पंजाब के रैफरल पर टीवी अंपायर ने इसे नकार दिया.
रांची की टीम को अगले ही मिनट एक और पेनल्टी कार्नर मिला. एशले जैकसन की ड्रैग फ्लिक को गोलकीपर याप स्टाकमैन ने रोका लेकिन रिबाउंड पर मिंज ने गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी.मैच खत्म होने से चार मिनट पहले सतबीर सिंह ने रांची के डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर पंजाब के लिए दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया और सीरिएलो ने इसे गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी.

Next Article

Exit mobile version