झारखंड की ज्योति कुमारी को एशियन वुशु में कांस्य

मनीला (फिलीपींस) में 11 अगस्त को समाप्त होगी प्रतियोगिता रांची: झारखंड की ज्योति कुमारी ने सातवीं एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. मनीला (फिलीपींस) में चैंपियनशिप के दूसरे दिन ज्योति ने यह उपलब्धि हासिल की. डीएवी खलारी की छात्र ज्योति कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 4:37 AM
मनीला (फिलीपींस) में 11 अगस्त को समाप्त होगी प्रतियोगिता
रांची: झारखंड की ज्योति कुमारी ने सातवीं एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. मनीला (फिलीपींस) में चैंपियनशिप के दूसरे दिन ज्योति ने यह उपलब्धि हासिल की. डीएवी खलारी की छात्र ज्योति कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक हासिल कर चुकी है. इससे पूर्व ज्योति सिंगापुर में आयोजित तीसरी जूनियर वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप, मकाउ (चीन) में आयोजित चौथी जूनियर वुशु चैंपियनशिप और शंघाई में आयोजित छठी एशियन जूनियर वुशु चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुकी है. इनके अलावा राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में ज्योति ने स्वर्ण पदक हासिल किये हैं. मनीला में कांस्य हासिल कर किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की ताउलु स्पर्धा में व्यक्तिगत पदक हासिल करनेवाली वह पहली खिलाड़ी बन गयी है.
बधाई दी
ज्योति की सफलता पर राज्य संघ के संरक्षक सुदेश कुमार महतो, अध्यक्ष कुणाल बसु, चेयरमैन सुनील साहू, मनीष जायसवाल, एसएम हाशमी, मधुकांत पाठक, मुरारी नारायण तिवारी, डॉ केपी मोहंता, प्रदीप कुमार वर्मा, सरोजिनी लकड़ा, उदय साहू, मणिकांत झा, चंचल भट्टाचार्य, शैलेंद्र दुबे समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है.
14 को भव्य स्वागत
वुशु संघ के महासचिव शिवेंद्र दुबे ने बताया कि 14 अगस्त को रांची लौटने पर ज्योति कुमारी का भव्य स्वागत किया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ज्योति समेत भारतीय खिलाड़ी चैंपियनशिप में और पदक हासिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version