गलतियों से सीखेंगी सिंधूः पूर्व खिलाड़ी

नयी दिल्ली: भारत की उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल है लेकिन उसे अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.सिंधु को आज सेमीफाइनल में दुनिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 4:14 PM

नयी दिल्ली: भारत की उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल है लेकिन उसे अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.सिंधु को आज सेमीफाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के खिलाफ महिला एकल के मुकाबले में 10 . 21, 13 . 21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा और उनके माता पिता का मानना है कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल नही दिखाया.

पूर्व वालीबाल खिलाड़ी और सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने कहा, ‘‘सिंधु आज चुनौती नहीं दे पाई. वह रतचानोक के शाट का मुकाबला नहीं कर पाई. कोर्ट के एक तरफ ड्रिफ्ट था और इस स्तर पर उसे सीखना होगा कि इससे कैसे निपटा जाए.’’सिंधु की मां पी विजया ने कहा, ‘‘वह आज अच्छा नहीं खेली. वह अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाई. उम्मीद करती हूं कि अगले टूर्नामेंट में वह बेहतर प्रदर्शन करेगी.’’ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उदय पवार का मानना है कि सिंधु ने कुछ रणनीतिक गलतियां की लेकिन उन्होंने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ी आने वाले समय में अपनी कमजोरी से उबर जाएगी.

Next Article

Exit mobile version