खेल मंत्री ने कांस्य पदक के लिए सिंधु को बधाई दी
नयी दिल्ली : खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चीन के ग्वांग्झू में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए आज बधाई दी.जितेंद्र ने बयान में कहा, ‘‘चीन के ग्वांग्झू में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2013 में आपके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई. महिला एकल स्पर्धा में […]
नयी दिल्ली : खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चीन के ग्वांग्झू में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के लिए आज बधाई दी.जितेंद्र ने बयान में कहा, ‘‘चीन के ग्वांग्झू में आयोजित विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2013 में आपके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई. महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर आपने देश को गौरवांवित किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवा मामलों और खेल मंत्रालय भविष्य में भारत को और गौरवपूर्ण लम्हें देने के अभियान में आपका साथ देने को प्रतिबद्ध है.’’
सिंधु को कल सेमीफाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के हाथों सीधे गेम में शिकस्त के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने इससे पहले चीन की दो स्टार खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन महिला एकल के अंतिम चार के मुकाबले में उन्हें 36 मिनट में 10.21, 13.21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.