टोरंटो : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने एग्निएज्का रदवांस्का को सीधे सेटों में 7.6, 6.4 से हराकर डब्ल्यूटीए टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना सोराना कस्र्टी से होगा. सेरेना ने इसके साथ ही रदवांस्का के खिलाफ अपने सभी मैच जीतने का रिकार्ड बरकरार रखा है.
अमेरिका की शीर्ष वरीय सेरेना ने पोलैंड की दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी रदवांस्का को अपने करियर के दौरान छह बार हराया है. सेरेना को खिताबी मुकाबले में गैरवरीय रोमानिया की कस्र्टी का सामना करना है जिन्होंने चीन की चौथी वरीय ली ना को 6.1, 7.6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी कस्र्टी ने 2011 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन ली ना पर जीत के साथ इस 24 लाख डालर इनामी हार्डकोर्ट प्रतियोगिता में अपना स्विप्निल प्रदर्शन जारी रखा है. कस्र्टी ने इस प्रतियोगिता में फाइनल तक के अपने सफर के दौरान दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियास्की, येलेना यांकोविच और गत चैम्पियन पेत्र क्वितोवा को हराया.