बोल्ट फिर बने फर्राटा स्टार
मास्को : जमैका के फर्राटा स्टार उसेन बोल्ट ने ट्रैक और फील्ड पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए कल यहां सौ मीटर का विश्व खिताब फिर जीत लिया. बोल्ट ने भारी बारिश के बीच लुजनिकी स्टेडियम पर सत्र का सर्वश्रेष्ठ 9 . 77 सेकंड का समय निकाला. अमेरिका के जस्टिन गाटलिन 9 . 85 सेकंड […]
मास्को : जमैका के फर्राटा स्टार उसेन बोल्ट ने ट्रैक और फील्ड पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए कल यहां सौ मीटर का विश्व खिताब फिर जीत लिया.
बोल्ट ने भारी बारिश के बीच लुजनिकी स्टेडियम पर सत्र का सर्वश्रेष्ठ 9 . 77 सेकंड का समय निकाला. अमेरिका के जस्टिन गाटलिन 9 . 85 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि जमैका के नेस्टा कार्टर को कांस्य पदक मिला जिन्होंने 9 . 95 सेकंड का समय निकाला.
पिछले कुछ सप्ताह में डोपिंग टेस्ट में टाइसन गे और असाफा पावेल के पाजीटिव पाये जाने के बाद एथलेटिक्स की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में थी. ऐसे में बोल्ट ने खेल को उस संकट से निकालकर शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बंटोरी.
बोल्ट ने जीतने के बाद कहा , मुझे जीत की खुशी है लेकिन मैं बेहतर करना चाहता था. सेमीफाइनल के बाद मेरे पैरों में सूजन थी. मुझे नहीं पता कि क्यों लेकिन मैं बस जीतना चाहता था. जमैका में मुझसे लोगों को जीत से कम की अपेक्षा नहीं रहती है. वे चाहते हैं कि मैं हमेशा अव्वल रहूं.