25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे साइना और कश्यप

बर्मिंघम : सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप कल से यहां क्वालीफायर के साथ शुरु हो रहे प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे. वर्ष 2014 में इंडिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन और चीन ओपन के रुप में तीन खिताब […]

बर्मिंघम : सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप कल से यहां क्वालीफायर के साथ शुरु हो रहे प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे.

वर्ष 2014 में इंडिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन और चीन ओपन के रुप में तीन खिताब जीतने वाली साइना ने नए सत्र की भी शानदार शुरुआत करते हुए लखनउ में सैयद मोदी खिताब जीता था. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना 2010 और 2013 में सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही.

साइना ने कहा, मैंने कभी आल इंग्लैंड नहीं जीता है. मैं सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन आगे बढने में नाकाम रही. इसलिए इस साल मैं अपने प्रदर्शन में सुधार की सर्वश्रेष्ठ कोशिश करुंगी. यह खिताब जीतना हमेशा से मेरा सपना रहा है.

उन्होंने कहा, मैं इंडोनेशिया, डेनमार्क और चीन में जीती लेकिन यह एक ऐसी सुपर सीरीज प्रीमियर प्रतियोगिता है जिसे मैं जीतना चाहूंगी. साइना ने कहा, पिछला एक महीना अच्छा रहा. मैंने बेंगलूर में कडी ट्रेनिंग की. भगवान की दुआ से फिटनेस से जुडा कोई मुद्दा नहीं है. मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

साइना को टूर्नामेंट में आसान ड्रॉ मिला है और उन्हें पहले दो दौर में क्वालीफायर का सामना करना है लेकिन इसके बाद उन्हें चीन की यिहान वैंग का सामना करना पड सकता है जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड काफी खराब है. साइना ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है जबकि आठ गंवाएं हैं.

कश्यप को एक बार फिर मुश्किल ड्रा का सामना करना होगा. उन्हें पहले दौर में छठे वरीय चाउ टिएन चेन से भिडना है. दुनिया के 12वें नंबर के खिलाडी कश्यप से चीनी ताइपे के इस खिलाडी को दो बार तीन गेम में हराया है. पिछले साल चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर जीतकर सुर्खियों में आए और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान तक पहुंचे युवा के श्रीकांत को पहले दौर में जापान के केंटो मोमोटा से भिडना है.

पिछले साल पालेमबैंग में इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के साथ अपना पहला खिताब जीतने वाले उभरते हुए खिलाडी एचएस प्रणय की राह भी आसान नहीं होगी। पहले दौर में हालांकि उन्हें फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज के रुप में आसान प्रतिद्वंद्वी मिला है.

पिछले साल विश्व चैम्यिन, उबेर कप और एशियाई खेलों सहित पांच कांस्य पदक जीतने वाली भारत की दिग्गज पीवी सिंधू को पहले दौर में ही गत विश्व चैम्पियन कैरोलीना मारिन की चुनौती का सामना करना है. अन्य भारतीयों में मुन अत्री और बी सुमित रेड्डी को पुरुष युगल में चाइ बियाओ और होंग वेई की चीन की सातवीं वरीय जोडी का सामना करना है जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोडी महिला युगल में अमेलिया एलीसिया आनस्केली और फेई चो सूंग की मलेशिया की जोडी का सामना करना है. क्वालीफायर में आनंद पवार और अजय जयराम चुनौती पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें