नई दिल्ली : आठ बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने आज ब्रिटेन के मैथ्यू सेल्ट को 4-0 से हराकर इंडियन ओपन स्नूकर चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया.
भारत के सबसे अधिक रैंकिंग के पेशेवर खिलाड़ी आडवाणी पर शैफील्ड के डोनकास्टर डोम में खेले गये मैच में सेल्ट ने शुरु में दबाव बना दिया. सेल्ट ने 53 ब्रेक के साथ शुरुआत की.