खेल सुविधाओं के विषय पर राज्यों के खेल मंत्रियों की बैठक 20 और 21 मार्च को
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल आधारभूत संरचना की कमी को दूर करने एवं इसे जुडे विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए इसी महीने राज्यों के खेल मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है. खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज लोकसभा में कहा कि यह बैठक 20 और […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल आधारभूत संरचना की कमी को दूर करने एवं इसे जुडे विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए इसी महीने राज्यों के खेल मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है. खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज लोकसभा में कहा कि यह बैठक 20 और 21 मार्च को होगी और इसमें राज्यों के खेल मंत्रियों खेल सुविधाओं के विषय पर सबकी राय ली जायेगी.
मंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों की मांग के अनुरुप इन सुविधाओं की उपलब्धता को और अधिक बढाए जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल आधारभूत संरचना के स्तर को सतत रुप से उन्नत बनाया जा रहा है. कार्य निष्पादन केंद्रों, आधुनिक उपकरणों, खेल विज्ञान और खेल औषधि की सुविधाओं आदि की अपर्याप्तता को दूर करने के लिए भी नियमित आधार पर कार्रवाई की जाती है.
उन्होंने स्वीकार किया कि देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल आधारभूत संरचना सीमित मात्रा में उपलब्ध है और विभिन्न राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों की मांग के अनुरुप इन सुविधाओं की उपलब्धता को और अधिक बढाए जाने की जरुरत है.
मंत्री ने कहा कि चूंकी खेल राज्य सूची का विषय है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों सहित राज्य में अत्याधुनिक खेल सुविधाओं, खेल मैदानों, मनोरंजन केंद्रों सहित पर्याप्त खेल आधारभूत संरचना के सृजन की जिम्मेदारी मुख्य रुप से राज्य सरकारों की है. सोनोवाल ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभिन्न खेल अवसंरचनाओं के सृजन सहित खेलों के संवर्द्धन और विकास के लिए राज्यों के प्रयासों में मदद करती है.