आज से आईबीएल का जलवा
नयी दिल्ली : कृष दिल्ली स्मैशर्स और पुणे पिस्टंस के बीच मुकाबले के साथ आज यहां सिरी फोर्ट के डीडीए बैडमिंटन एवं स्क्वाश स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की शुरुआत होगी जिसे भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है.दिल्ली स्मैशर्स और पुणे की टीम के अलावा लखनऊ की […]
नयी दिल्ली : कृष दिल्ली स्मैशर्स और पुणे पिस्टंस के बीच मुकाबले के साथ आज यहां सिरी फोर्ट के डीडीए बैडमिंटन एवं स्क्वाश स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की शुरुआत होगी जिसे भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में मील का पत्थर माना जा रहा है.दिल्ली स्मैशर्स और पुणे की टीम के अलावा लखनऊ की अवध वारियर्स, मुंबई मास्टर्स, हैदराबाद हॉटशाट्स और बेंगलूर की बंगा बीट्स खिताब 31 अगस्त तक चलने वाले छह फ्रेंचाइजियों के इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए भिड़ेंगे.
कई बार विलंब के बाद 10 लाख डालर इनामी दुनिया की सबसे महंगी लीग आईबीएल आखिर आज आगाज होने वाला है जिसमें भारत के चोटी के खिलाडि़यों के अलावा दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे.
इसके अलावा चीन के ग्वांग्झू में हाल में संपन्न विश्व चैंपियनशिप में पदक से चूकी साइना नेहवाल और पी कश्यप के पास भी यह इस निराशा को दूर करने का बेहतरीन अवसर होगा. दूसरी ओर हाल में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एकल खिलाड़ी बनी पीवी सिंधु इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी.क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरु हो रहे आईबीएल को भारत में बैडमिंटन की लोकप्रियता में इजाफा करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. इसके अलावा इससे खिलाडि़यों को काफी फायदा होगा जिन्हें अपने कैरियर में संभवत: पहली बार किसी एक टूर्नामेंट से इतना अधिक पैसा कमाने का मौका मिलेगा. साथ ही भारत के युवा खिलाडि़यों के लिए यह दुनिया के दिग्गज खिलाडि़यों के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.
मलेशिया के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई आईबीएल की खिलाडि़यों की नीलामी में 135000 डालर (लगभग 82,73,000 रुपये) के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे जबकि भारत की टेनिस सनसनी साइना नेहवाल को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 120000 डालर (लगभग 73,49,000 रुपये) में खरीदा. इसके अलावा सिंधु और पारुपल्ली कश्यप जैसे आइकन खिलाडि़यों के लिए भारी भरकम बोली लगी. सिंधु को अवध वारियर्स ने 80000 डालर जबकि कश्यप को बंगा बीट्स ने 75000 डालर में खरीदा.
इसके अलावा कम अनुभवी भारतीय खिलाडि़यों में प्रादन्या गाडरे (46000 डालर, हैदराबाद), आरएमवी गुरुसाईदत्त (40000 डालर, लखनऊ), साई प्रणीत (40000 डालर, दिल्ली), मनीषा के (26000 डालर, दिल्ली) और अजय जयराम (25000 डालर, हैदराबाद) को भी नीलामी में अच्छी खासी रकम में खरीदा गया.
लीग का प्रारुप हालांकि अंतरराष्ट्रीय प्रारुप से थोड़ा हटकर होगा. प्रत्येक मुकाबले के पहले दो गेम 21 अंक के होंगे जिसमें सात और 14 अंक पर 60 सेकेंड के ब्रेक होंगे. अंतर सिर्फ इतना होगा कि पहले 21 अंक बनाने वाला खिलाड़ी गेम जीत जाएगा. इसके लिए उसे दो अंक का अंतर बनाने की जरूरत नहीं होगी. यानी अगर स्कोर 21 . 20 भी हुआ तो भी खिलाड़ी गेम जीत लेगा.
दो गेम में अगर मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो तीसरे और निर्णायक गेम में जो खिलाड़ी पहले 11 अंक बना लेगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होंगे जिसमें दो पुरुष एकल, एक महिला एकल, एक पुरुष युगल और एक मिश्रित युगल मैच होगा.
आज दिल्ली और पुणे की टीम के बीच होने वाले मैच की बात करें तो कागज पर पुणे की टीम थोड़ी मजबूत नजर आती है विशेषकर मजबूत एकल खिलाडि़यों की मौजूदगी के कारण और तीन एकल मैच होने के कारण उसका पलड़ा कुछ भारी रह सकता है.
लंदन में 2011 में हुई विश्व चैंपियनशिप में महिला युगल में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी आज अपनी अपनी टीमों की ओर से आमने सामने होंगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दोनों की जोड़ी टूट चुकी है. आज दिल्ली की आइकन खिलाड़ी ज्वाला जबकि पुणे की आइकन अश्विनी अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
पुरुष एकलमेंपुणे के पास दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी वियतनाम के एनगुएन टिन मिन्ह के अलावा भारत के सौरभ वर्मा (36) मौजूद है जबकि महिला एकल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की दिग्गज जूलियन शेंक उसका पलड़ा भारी करती हैं.
युगल में टीम के पास दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के जोकिम फिशर नील्सन और पुरुष युगल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के वी कियोंग टैन हैं. टीम के पास इसके अलावा रुपेश कुमार और सनावे थॉमस की अनुभवी भारतीय जोड़ी और अरुण विष्णु जैसे युवा युगल खिलाड़ी मौजूद हैं.
दिल्ली की चुनौती को भी कमतर नहीं आंका जा सकता. टीम के पास एकल वर्ग में मलेशिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी डेरेन ल्यू के अलावा प्रणीत (37) और प्रणय (46) के रुप में भारत के दो उभरते हुए खिलाड़ी शामिल हैं. महिला एकल में थाईलैंड की निचान जिंदापोन (15) और अरुणधति पंटावने टीम की चुनौती की अगुआई करेंगी.
टीम के पास बून होएंग टैन और किएन कीट कू के रुप में मलेशिया की दुनिया की दूसरे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हराने में सक्षम है. मिश्रित युगल में ज्वाला बार फिर अपने पुराने साथी वी दीजू के साथ जोड़ी बना सकती है. एक समय भारतीय बैडमिंटन में सफल जोड़ी बनाने वाले ज्वाला और दीजू अब अलग -अलग खेलते हैं.