11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोढ़ी खेल रत्न,कोहली अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए

नयी दिल्ली:लगातार दो विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढ़ी के नाम की सिफारिश मंगलवार को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गयी, जबकि चयन समिति ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और शटलर पीवी सिंधू को उन 14 खिलाड़ियों में चुना गया है, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार […]

नयी दिल्ली:लगातार दो विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढ़ी के नाम की सिफारिश मंगलवार को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गयी, जबकि चयन समिति ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और शटलर पीवी सिंधू को उन 14 खिलाड़ियों में चुना गया है, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया जायेगा. सिंधु के अलावा राष्ट्रमंडल खेल 2010 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ कांस्य पदक जीतने वाले त्रिकूद के रंजीत माहेश्वरी और उभरते गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर को महान बिलियर्डस खिलाड़ी माइकल फरेरा की अगुआई वाली चयन समिति ने इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना है.

पिछले साल लंदन ओलिंपिक खेलों में नाकामी का सामना करने वाले सोढ़ी दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं. पिछले साल एशियाई खेलों में डबल ट्रैप का स्वर्ण पदक जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक भी जीता था. खेल मंत्रलय से सोढ़ी के नाम को स्वीकृति मिलने के साथ ही वह खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जानेवाले सातवें निशानेबाज बन जायेंगे. रोचक तथ्य यह है कि लगातार तीसरे साल खेल रत्न पुरस्कार निशानेबाज को दिया जा रहा है. वर्ष 2011 में यह पुरस्कार गगन नारंग जबकि पिछले साल विजय कुमार को दिया गया था.

विराट कोहली व पीवी सिंधू को अर्जुन पुरस्कार
इन्हें भी अर्जुन पुरस्कार
चेक्रोवोलु स्वुरो (तीरंदाज), रंजीत महेश्वरी (एथलेटिक्स), कविता चाहल (मुक्केबाजी), रूपेश शाह (स्नूकर), गगनजीत भुल्लर (गोल्फ), सबा अंजुम (हॉकी), राजकुमारी राठौड़ (निशानेबाजी), जोशना चिनप्पा (स्क्वाश), मौका दास (टेबल टेनिस), नेहा राठी (कुश्ती), धर्मेंद्र दलाल (कुश्ती) और अमित कुमार सरोहा (पैराखेल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें