आदित्य मेहता ने इंडिया ओपन के लिये क्वालीफाई किया
नई दिल्ली : भारतीय क्यू खिलाड़ी आदित्य मेहता ने आज चीन के जियाओ गुओ डिंग पर 4–2 की जीत से अक्तूबर में नई दिल्ली में होने वाली शुरुआती इंडियन ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया. पंकज आडवाणी ने भी कल इंडियन ओपन के लिये क्वालीफाई किया था. टोनी ड्रागो, पीटर इब्डन, नाइजेल बांड, मार्कोफु, […]
नई दिल्ली : भारतीय क्यू खिलाड़ी आदित्य मेहता ने आज चीन के जियाओ गुओ डिंग पर 4–2 की जीत से अक्तूबर में नई दिल्ली में होने वाली शुरुआती इंडियन ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया.
पंकज आडवाणी ने भी कल इंडियन ओपन के लिये क्वालीफाई किया था. टोनी ड्रागो, पीटर इब्डन, नाइजेल बांड, मार्कोफु, जेम्स वाटन्ना, डिंग जुनहुई, लियांग वेनबो, यु डि लू, मार्क सेल्बी, नील रोबर्टसन, एलिस्टर कार्टर, माइकल होल्ट, मार्क विलियम्स, जो पेरी, जान हिगिन्स और केन डोहर्टी ने भी 14 से 18 अक्तूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में जगह बनायी.