हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के खेल मंत्री वट्टी वसंत कुमार ने राज्य की बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी.
आंध्र प्रदेश खेल प्राधिकरण की विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री ने चीन में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सिंधु के कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने की प्रशंसा की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सिंधु भविष्य में देश और राज्य को गौरवान्वित करना जारी रखेंगी.