भारतीय निशानेबाजी कोच को अमेरिका का वीजा नहीं

नयी दिल्ली: अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय पिस्टल निशानेबाजों को कोच सैयद वाजिद अली की सेवायें नहीं मिल सकेगी जिन्हें अमेरिका का वीजा नहीं दिया गया है. टूर्नामेंट चार से 13 मई तक होना है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कहा कि अमेरिकी दूतावास ने अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

नयी दिल्ली: अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय पिस्टल निशानेबाजों को कोच सैयद वाजिद अली की सेवायें नहीं मिल सकेगी जिन्हें अमेरिका का वीजा नहीं दिया गया है.

टूर्नामेंट चार से 13 मई तक होना है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कहा कि अमेरिकी दूतावास ने अभी तक कारण नहीं बताया है कि कोच को वीजा क्यों नहीं दिया गया. एनआरएआई के सलाहकार बलजीत सिंह सेठी ने कहा ,‘‘ उन्हें वीजा नहीं दिया गया लेकिन हमें इसके कारणों का पता नहीं है. उन्हें अभी पासपोर्ट भी वापिस नहीं मिला है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दूसरे कोच वहां है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिस्टल कोच नहीं होंगे. उनकी मौजूदगी से निश्चित तौर पर मदद मिलती.’’

आम तौर पर कोर समूह में चार कोच होते हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में टीम के साथ यात्र करने की अनुमति होती है. सेठी ने कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अली लंबे समय से कोच है और कई देशों का टीम के साथ दौरा कर चुके हैं. विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अमेरिकी दूतावास को पत्र भी लिखा लेकिन फिर भी वह नहीं जा सके.’’

एनआरएआई को पूर्वाभास था कि अली को वीजा मिलने में दिक्कत हो सकती है लिहाजा उन्हें पहले ही आवेदन के लिये कह दिया गया था. टूर्नामेंट में भारत की अन्नुराज सिंह और हीना सिद्धू (महिला), अमनप्रीत सिंह, जीतू राय, प्रकाश नंजाप्पा और ओमप्रकाश (पुरुष) भाग ले रहे हैं .

Next Article

Exit mobile version