नर्वस होने के कारण ऑल इंग्लैंड में हुई हार : साइना

बर्मिंघम : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां कहा कि वह अपना ध्यान केंद्रित करने में नाकाम रही और नर्वस हो गयी जिसके कारण उन्हें फाइनल में हार झेलनी पड़ी.ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था लेकिन वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:34 AM

बर्मिंघम : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां कहा कि वह अपना ध्यान केंद्रित करने में नाकाम रही और नर्वस हो गयी जिसके कारण उन्हें फाइनल में हार झेलनी पड़ी.ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका था लेकिन वह मौजूदा विश्व चैंपियन स्पेन की कारोलिना मारिन से 21-16, 14-21, 7-21 से हार गयी.

साइना ने मैच के बाद कहा, मैं अपना ध्यान केंद्रित नहीं रख पायी और जल्दबाजी दिखाने लगी जो कि सही नहीं था. शीर्ष खिलाड़ी से खेलते हुए किसी भी समय कुछ भी हो सकता है और कभी न कभी आप नर्वस हो जाते हो. मेरे साथ भी ऐसा हुआ. कारोलिना ने पहली बार साइना को हराया. वह इस जीत से बेहद खुश थी.

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए शानदार जीत रही. मैं इससे पहले हर बार उससे हार गयी थी इसलिए उसे इस तरह से हराना और वह भी इस टूर्नामेंट में बेहद खास रहा.

Next Article

Exit mobile version