14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईबीएल की रोमांचक शुरुआत, पुणे ने दिल्ली को 3-2 से हराया

नयी दिल्ली: पुणे पिस्टंस ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पहली इंडियन बैडमिंटन लीग के रोमांचक उद्घाटन मुकाबले में आज यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स को 3-2 से हरा दिया. सिरी फोर्ट खेल परिसर में पुणे की टीम एक समय 1-2 से पिछड़ रही थी लेकिन उसने अंतिम दोनों मैच जीतकर मुकाबला […]

नयी दिल्ली: पुणे पिस्टंस ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पहली इंडियन बैडमिंटन लीग के रोमांचक उद्घाटन मुकाबले में आज यहां कृष दिल्ली स्मैशर्स को 3-2 से हरा दिया.

सिरी फोर्ट खेल परिसर में पुणे की टीम एक समय 1-2 से पिछड़ रही थी लेकिन उसने अंतिम दोनों मैच जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. पुणे की टीम को इस जीत से चार जबकि दिल्ली की टीम को दो अंक मिले.

दिल्ली को दुनिया के 37वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी साई प्रणीत ने शानदार शुरुआत दिलाई. प्रणीत ने उलटफेर करते हुए पहले मैच में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी और पिछले हफ्ते विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले वियतनाम के टेन मिन्ह एनगुएन को सीधे गेम में 21-16, 21-20 से हराया.

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी जर्मनी की जूलियन शेंक ने महिला एकल में थाईलैंड की निचोन जिंदापोन को एकतरफा मुकाबले में 21-15, 21-6 से हराकर पुणे को 1-1 से बराबरी दिलाई. किएन कीट कू और बून होएंग टैन की दुनिया की दूसरे नंबर की मलेशियाई जोड़ी ने रुपेश कुमार और सनावे थामस को पुरुष युगल में 21-13, 21-16 से हराकर दिल्ली की टीम को 2-1 से आगे किया लेकिन सौरभ वर्मा ने एचएस प्रणय को 21-16, 19-21, 11-5 से हराकर पुणे को दोबारा मैच में वापसी दिलाई.

पांचवें और निर्णायक मुकाबले में अपनी अपनी टीमों को जीत दिलाने का दारोमदार उनकी टीम की आइकन खिलाड़ियों पर था. ऐसे में अश्विनी ने दुनिया के चौथे नंबर के मिश्रित युगल खिलाड़ी डेनमार्क के जोकिम फिशर नील्सन के साथ मिलकर ज्वाला गुट्टा और किएन की जोड़ी को 21-19, 16-21, 11-3 से हराकर पुणो को रोमांचक जीत दिला दी.

इससे पूर्व रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईबीएल 2013 की शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह से पहले दुनिया की चौथे नंबर की भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सभी खिलाड़ियों की ओर से खेल भावना से खेलने की शपथ ली.

दर्शकों की संख्या से खिलाड़ियों को हालांकि काफी निराशा हुई होगी क्योंकि आयोजकों के दावों के बावजूद अधिकांश स्टैंड खाली नजर आ रहे थे. सबसे पहले पुरुष एकल मुकाबला खेला गया जिसमें अधिकतर समय प्रणीत ने अपने जानदार क्रास कोर्ट स्मैश और तेजतर्रार खेल से पुणो के एनगुएन पर दबाव बनाए रखा. दिल्ली के खिलाड़ी ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 6-3 की बढ़त बनाई और फिर इसे 11-4 तक पहुंचाया. एनगुएन ने इसके बाद वापसी करते हुए13-13 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली. प्रणीत ने हालांकि 13-15 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ अपनी बढ़त को 18-15 तक पहुंचाया और फिर क्रास कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम 21-16 से जीत लिया.

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. गेम के दौरान दोनों ने कई बार बढ़त बनाई और कई बार पिछड़े. प्रणीत ने हालांकि अहम मौकों पर धैर्य बकरार रखा और अंतत: दूसरा गेम और मैच 21-20 से जीतने में सफल रहे.

दिल्ली की बढ़त हालांकि ज्यादा देर कायम नहीं रही. दुनिया की दूसरे नंबर की अनुभवी जूलियन ने थाईलैंड की दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी जिंदापोन को बैडमिंटन का कड़ा सबक दिया. पहले गेम में तो जिंदापोन ने जर्मनी की खिलाड़ी को कुछ टक्कर दी लेकिन दूसरे गेम में इंडिया ओपन 2013 की उप विजेता जूलियन पूरी तरह हावी रही. पुणे की जूलियन ने दूसरे गेम में जल्द ही 10-3 की बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को 16-6 तक पहुंचाया. जूलियन ने इसके बाद लगातार पांच अंक जीतकर मैच अपने नाम करते हुए पुणे को बराबरी दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें