ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में हारकर भी साइना के हौसले बुलंद
हैदराबाद : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का साइना नेहवाल का सपना भले ही टूट गया हो लेकिन इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने जोर देकर कहा कि वह सकारात्मक पक्षों पर ध्यान दे रही हैं और टूर्नामेंट के दौरान लगातार अच्छे प्रदर्शन और ओवराल खेल में सुधार से उन्हें आगामी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने […]
हैदराबाद : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का साइना नेहवाल का सपना भले ही टूट गया हो लेकिन इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने जोर देकर कहा कि वह सकारात्मक पक्षों पर ध्यान दे रही हैं और टूर्नामेंट के दौरान लगातार अच्छे प्रदर्शन और ओवराल खेल में सुधार से उन्हें आगामी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का सपना कल उस समय टूट गया जब उन्हें बर्मिंघम में फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों 21-16, 14-21, 7-21 से शिकस्त झेलनी पडी.
साइना ने स्वदेश लौटने के बाद आज संवाददाताओं से कहा, पहला गेम काफी अच्छा था. मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मुझे लगता है कि वह भी अच्छी फार्म में थी और इसके बाद उसने मेरी राह मुश्किल कर दी. मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि पिछले साल मुझे कुछ अच्छे नतीजे मिले. चीन ओपन जीतना और फिर सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाना. मेरे प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही. साइना ने कहा, मैं दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले हफ्ते दूसरे नंबर पर पहुंच जाउंगी. काफी सुधार हुआ है. इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सकारात्मक चीजें मिली. उम्मीद करती हूं कि मैं भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करुंगी.