मुंबई की जीत में इवानोव चमके

नयी दिल्ली: रुस के व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष एकल में उलटफेर करने के बाद मिश्रित युगल में भी भारत की एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर जीत दर्ज की जिसकी बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में आज यहां बंगा बीट्स को 3-2 से हरा दिया. पहले तीन मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियन्स की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 3:18 AM

नयी दिल्ली: रुस के व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष एकल में उलटफेर करने के बाद मिश्रित युगल में भी भारत की एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर जीत दर्ज की जिसकी बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में आज यहां बंगा बीट्स को 3-2 से हरा दिया.

पहले तीन मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम 1-2 से पिछड़ी रही थी लेकिन उसने दूसरा पुरुष एकल और फिर मिश्रित युगल मैच जीतकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. मुंबई की टीम को इस जीत से चार जबकि बंगा बीट्स को दो अंक मिले.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई के बिना खेल रहे मुंबई मास्टर्स को रुस के इवानोव ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी इवानोव ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को सीधे गेम में 21-18, 21-18 से हराकर उलटफेर करके मुंबई को 1-0 से आगे कर दिया लेकिन यिंग ताइ जू ने अनुभवी टाइन बाउन को हराकर 21-17, 21-18 से हराकर बंगा बीट्स को 1-1 की बराबरी दिला दी.

दुनिया के तीसरे नंबर के डेनमार्क के कार्सटन मोगेनसन और अक्षय दिवालकर ने इसके बाद एकतरफा मुकाबले में प्रणव जैरी चोपड़ा और मनु अत्री की जोड़ी को पुरुष युगल मुकाबले में सीधे गेम में 21-13, 21-12 से हराकर बंगा बीट्स को 2-1 से आगे कर दिया.

Next Article

Exit mobile version