सिनसिनाटी: फ्रांस की टेनिस स्टार मरियन बार्तोली ने विंबलडन जीतने के छह सप्ताह के बाद ही संन्यास लेने की चौंकाने वाली घोषणा की है. बार्तोली ने सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे दौर में सिमोना हालेप से हारने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने चोटों को इसका कारण बताया. अभी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर काबिज 28 वर्षीय बार्तोली को 21 वर्षीय रोमानियाई खिलाड़ी के हाथों 3-6, 6-4, 6-1 से हार झेलनी पड़ी थी.
बार्तोली संन्यास की घोषणा करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पायी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह संन्यास लेने और करियर को समाप्त करने का समय है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब मुझे अलविदा कह देना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि विंबलडन खिताब से वह ग्रैंडस्लैम जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही लेकिन इससे उन्हें शारीरिक और मानसिक वेदना भी झेलनी पड़ी.
अपने 13 साल के करियर में एक करोड़ दस लाख डालर की कमाई करने वाली बार्तोली ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से टेनिस खिलाड़ी हूं और मुझे अपने सबसे बड़े सपने को साकार करने का मौका मिला। मैंने इसे हासिल करने के लिये काफी कुछ बलिदान किया लेकिन मैं आगे ऐसा नहीं कर सकती। साल के शुरु से ही मुझे काफी चोटों से जूझना पड़ रहा है. ’’