साइना के खिलाफ नकारात्मक सोच बना हार का कारण:सिंधु
नयी दिल्ली: विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने ही देश की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल से कल इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल)में की पराजय के लिये अपनी नकारात्मक सोच और अत्याधिक रक्षात्मक खेल को जिम्मेदार बताया लेकिन साथ ही जोर देकर कहा कि वह अगली बार अपनी इस वरिष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ […]
नयी दिल्ली: विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने ही देश की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल से कल इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल)में की पराजय के लिये अपनी नकारात्मक सोच और अत्याधिक रक्षात्मक खेल को जिम्मेदार बताया लेकिन साथ ही जोर देकर कहा कि वह अगली बार अपनी इस वरिष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ गलतियां नहीं दोहरायेगी.साइना के हाथों शिकस्त के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सिंधु ने स्वीकार किया कि उन्होंने दूसरे गेम में काफी गलतियां की.
सिंधु ने कहा, ‘‘साइना और मैं पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेल रही थी. वह काफी अच्छी खिलाड़ी है और मैं उसका पूरा सम्मान करती हूं लेकिन दूसरे गेम में मैंने काफी गलतियां की जिसका खामियाजा मुङो भुगतना पड़ा. मैंने उसे वापसी का मौका दिया और वह काफी आक्रामक होकर खेली.’’उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे गेम में मैं कुछ ज्यादा ही रक्षात्मक हो गई जबकि उसके शाट को परखने में भी मुङो परेशानी हुई.’’ विश्व बैडमिंटन महासंघ की नवीनतम रैंकिंग में दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी बनी सिंधु ने कहा, ‘‘मैंने साल के अंत तक शीर्ष 10 में शामिल होने को लक्ष्य बनाया था लेकिन काफी समय रहते यह लक्ष्य हासिल करने की मुङो खुशी है.’’