मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला:साइना

नयी दिल्ली : दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडियन बैडमिंटन लीग में कल रात यहां पीवी सिंधु को हराकर अपनी टीम हैदराबाद हाटशाट्स की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला जिससे उन्हें पिछड़ने के बावजूद वापसी करने में मदद मिली. साइना ने महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 1:22 PM

नयी दिल्ली : दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडियन बैडमिंटन लीग में कल रात यहां पीवी सिंधु को हराकर अपनी टीम हैदराबाद हाटशाट्स की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला जिससे उन्हें पिछड़ने के बावजूद वापसी करने में मदद मिली. साइना ने महिला एकल में आज यहां सिंधु को सीधे गेम में 21.19, 21.8 से हराया जिससे उनकी टीम अवध वारियर्स को 3.2 से हराने में सफल रही.

साइना ने कहा, ‘‘शुरु में थोड़ा दबाव था लेकिन मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश की. मैं इस मैच में किसी विशेष रणनीति के साथ नहीं उतरी थी और स्थिति के मुताबिक मैंने प्रदर्शन किया. आक्रामकता मेरे खेल का हिस्सा है और मैंने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की जिसका मुङो फायदा मिला.’’ मैच के बीच में टीम के साथी खिलाड़ी इंडोनेशिया के पूर्व विश्व और ओलंपिक चैम्पियन तौफीक हिदायत से मिली सलाह के बारे में पूछने पर साइना ने कहा, ‘‘तौफीक ने मुङो शांत चित्त होकर खेलने को कहा. उसे भी इंडोनेशिया में इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है और वह इन हालात से अच्छी तरह वाकिफ है.’’

व्यस्त कार्यक्रम के बारे में पूछने पर साइना ने कहा, ‘‘व्यस्त कार्यक्रम खेल का हिस्सा है लेकिन जितने ज्यादा टूर्नामेंट होंगे खिलाड़ियों को उतना एक दूसरे के खिलाफ खेलने और अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा.’’ साइना ने कहा, ‘‘जहां तक व्यस्त कार्यक्रम का सवाल है तो अगले साल कार्यक्रम और व्यस्त होगा. यह खेल का हिस्सा है. अगले साल तो राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप और आईबीएल सब हैं.’’दूसरी तरफ साइना के हाथों शिकस्त के बाद सिंधु ने स्वीकार किया कि उन्होंने दूसरे गेम में काफी गलतियां की.

Next Article

Exit mobile version