मजबूती और तेजी से आगे बढ़ रहा है भारतीय बैडमिंटनः फिशर

नयी दिल्ली: लंदन ओलंपिक में मिश्रित युगल का कांस्य पदक जीतने वाले डेनमार्क के जोचिम फिशर नीलसन का मानना है कि भारत के पास पुरुष और महिला एकल में दमदार खिलाड़ी हैं और देश विश्व बैडमिंटन में तेजी से बड़ी शक्ति बनता जा रहा है.पुरुष एकल के बारे में फिशर ने कहा, ‘‘पुरुष एकल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 2:59 PM

नयी दिल्ली: लंदन ओलंपिक में मिश्रित युगल का कांस्य पदक जीतने वाले डेनमार्क के जोचिम फिशर नीलसन का मानना है कि भारत के पास पुरुष और महिला एकल में दमदार खिलाड़ी हैं और देश विश्व बैडमिंटन में तेजी से बड़ी शक्ति बनता जा रहा है.पुरुष एकल के बारे में फिशर ने कहा, ‘‘पुरुष एकल में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है. भारत के पास पुरुष एकल और महिला एकल में बहुत अच्छे खिलाड़ी है.

सचाई यह है कि भारत के पास महिला एकल में दो बहुत अच्छी महिला एकल खिलाड़ी हैं. ’’ इंडियन बैडमिंटन लीग में पुणे पिस्टन्स की तरफ से खेल रहे फिशर ने कहा, ‘‘यह खेल अच्छी तरह से चल रहा है क्योंकि लोग काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कोच और खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि भारत अपने बैडमिंटन खिलाड़ियों पर गर्व कर सकता है क्योंकि वे काफी मजबूत और तेजी से आगे बढ़ रह हैं. ’’इस 34 वर्षीय युगल विशेषज्ञ ने पी वी सिंधु और साइना नेहवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘वह (सिंधु) शीर्ष खिलाड़ियों की जमात का हिस्सा है. यदि ऐसा नहीं होता तो वह चीन में विश्व चैंपियनशिप में दो चीनी खिलाड़ियों को नहीं हरा पाती. साइना भी बहुत अच्छी खिलाड़ी है. वह विश्व चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पायी लेकिन उसने ओलंपिक में पदक जीता है और मैं जानता हूं कि ओलंपिक में पदक जीतना कितना मुश्किल है क्योंकि यह हर चार साल में एक बार होता है.’’

Next Article

Exit mobile version