आमने सामने होंगे पेस ओर बोपन्ना
सिनसिनाटी ( अमेरिका ): भारत के चोटी के युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे.पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जार्जी जांकोविच और लुकास्ज कुबोट की पोलैंड की जोड़ी को दूसरे […]
सिनसिनाटी ( अमेरिका ): भारत के चोटी के युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगे.पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जार्जी जांकोविच और लुकास्ज कुबोट की पोलैंड की जोड़ी को दूसरे दौर में 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी.
दूसरे दौर के एक अन्य मैच में बोपन्ना और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलीन की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इटली के आंद्रियास सेपी ओर रुस के मिखाइल यूज्नी को 7-5, 6-3 से हराया. एकल में कोई भी भारतीय नहीं खेल रहा है.