11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल शुरू

रांचीः कला-संस्कृति खेलकूद युवा विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधानमें मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में रांची जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें बुंडू, राहे, बेड़ो, चान्हो, नामकुम और मांडर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिये. पहले मैच में बुंडू ने ईटकी को 1-0, राहे ने सोनाहातू को 4-0, बेड़ो ने बुढ़मू […]

रांचीः कला-संस्कृति खेलकूद युवा विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधानमें मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में रांची जिला सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें बुंडू, राहे, बेड़ो, चान्हो, नामकुम और मांडर की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिये. पहले मैच में बुंडू ने ईटकी को 1-0, राहे ने सोनाहातू को 4-0, बेड़ो ने बुढ़मू को 1-0, चान्हो ने अनगड़ा को 2-0, नामकुम ने कांके 1-0 तथा मांडर ने सिल्ली को 2-0 से हराया. एक अन्य मैच बुंडू और बेड़ो के बीच खेला गया, जिसमें बुंडू ने ट्राइब्रेकर में 2-1 से जीत दर्ज की. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन साई सैग के प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने किया. प्रतियोगिता रांची के जिला खेल पदाधिकारी दलसिंगार राम की देखरेख में आयोजित की जा रही है.

स्टूडेंट क्लब बना चैंपियन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को को महिलौंग मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. इसमें स्टूडेंट क्लब ने आरा फुटबॉल क्लब को 3-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. फाइनल की मुख्य अतिथि वासवी किड़ो सदस्य झारखंड राज्य महिला आयोग थीं. उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से प्रतिभाएं निखरती हैं और धरती पुत्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है़ 12 अगस्त से शुरू हुए टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें