11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई मास्टर्स-पुणे पिस्टंस और दिल्ली स्मैशर्स-हैदराबाद हॉटशॉट्स मुकाबले आज

लखनऊः दुनिया में अपनी तरह की सबसे पहली और सर्वाधिक इनाम राशिवाली महत्वाकांक्षी इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) में शनिवार को नवाबों के शहर लखनऊ में मुंबई मास्टर्स और पुणे पिस्टंस जहां अपनी बादशाहत कायम रखने लिए कोर्ट में उतरेंगे. वहीं, दिल्ली स्मैशर्स मजबूत हैदराबाद हॉटशॉट्स की कड़ी चुनौती पार करके अपने अभियान को पटरी पर […]

लखनऊः दुनिया में अपनी तरह की सबसे पहली और सर्वाधिक इनाम राशिवाली महत्वाकांक्षी इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) में शनिवार को नवाबों के शहर लखनऊ में मुंबई मास्टर्स और पुणे पिस्टंस जहां अपनी बादशाहत कायम रखने लिए कोर्ट में उतरेंगे. वहीं, दिल्ली स्मैशर्स मजबूत हैदराबाद हॉटशॉट्स की कड़ी चुनौती पार करके अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेंगे. लखनऊ की बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी कोर्ट्स में शनिवार को दिल्ली स्मैशर्स का मुकाबला देश की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल की अगुवाईवाली हैदराबाद हॉटशॉट्स से होगा. वहीं, अपने पिछले मुकाबले में बंगा बीट्स को पीट चुके मुंबई मास्टर्स दिल्ली पर फतह हासिल करके आये पुणे पिस्टंस से भिड़ेंगे. लखनऊ में ऐसा पहली बार होगा, जब विश्व बैडमिंटन के अनेक सितारे एक साथ एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते दिखेंगे. साइना नेहवाल, तौफीद हिदायत, ज्वाला गुट्टा, तेनोंगसेक सेमसोमबूनसक, प्रदान्या गादरे, शेम गोह, अश्विनी पोनप्पा, जूलियन शेंक आदि पर सभी की निगाहें होंगी.

आइबीएल के अभी तक के सभी मुकाबले काफी जोरदार रहे हैं. जीत दर्ज करने वाली टीमें अपने प्रतिद्वंद्वी को 3-2 से ही हरा सकी हैं और हार-जीत का निर्णय आखिरी मैच से ही हुआ है. गुरुवार को खेले गये अपने पहले मुकाबले में अवध वारियर्स को 3-2 से हराने के बाद हैदराबाद के हौसले बुलंद हैं और वह पुणे के हाथों अपना पहला मुकाबला गंवा चुके दिल्ली स्मैशर्स को भी हरा कर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. काफी संतुलित टीम मानी जा रही हैदराबाद के पास दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी साइना नेहवाल और पूर्व विश्व चैंपियन इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत जैसे जोरदार खिलाड़ी हैं. उसे थाई खिलाड़ी तेनोंगसेक सेमसोमबूनसक से भी काफी उम्मीदें होंगी.

पीवीपी ग्रुप की स्वामित्ववाली हैदराबाद की टीम को प्रादन्या गादरे और शेम गोह से एक बार फिर जोरदार खेल की उम्मीद होगी, जो उन्होंने गुरुवार को अवध वारियर्स के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल करके दिखाया था. विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जूलियन शेंक और भारत की शटलर अश्विनी पोनप्पा की अगुवाईवाली पुणे पिस्टंस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली स्मैशर्स को हराया था और वे अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे.

डाबर गु्रप की पुणे पिस्टंस भी काफी संतुलित टीम है. उसने लीग के शुरुआती मुकाबले में दिल्ली से।-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीत हासिल की थी.

पुणे को जूलियन शेंक से शुरुआती मुकाबले जैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा वह सौरभ वर्मा जैसे उभरते हुए खिलाड़ी से भी जरूर अपेक्षा रखती होगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में पुणे को दिल्ली के खिलाफ 2-2 से बराबरी दिलायी थी. साथ ही पुणे को अश्विनी पोनप्पा और जोकिम फिशर से भी पिछले मैच की तरह ही ठहरा हुआ खेल दिखाने की उम्मीद होगी. दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई और व्लादिमीर इवानोव जैसे खिलाडि़यों से सजी मुंबई मास्टर्स शनिवार को होनेवाले मुकाबले में पुणे को पटखनी देकर अपना जलवा कायम रखने के इरादे से कोर्ट

में उतरेंगे.

ली चोंग वेई बंगा बीट्स के खिलाफ मुंबई मास्टर्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल सके थे, लेकिन पुणे के विरुद्ध वह अपना कौशल जरूर दिखाना चाहेंगे. रूसी खिलाड़ी व्लादिमीर इवानोव बीट्स के खिलाफ मुकाबले में नायक बनकर उभरे थे. उन्होंने पहले एकल मुकाबले में दुनिया के 14वंे नंबर के खिलाड़ी पी कश्यप को हराया था और फिर निर्णायक आखिरी मैच में सिकी रेड्डी के साथ जोड़ी बना कर मुंबई को विजय दिलायी थी. पुणे के खिलाफ मुकाबले में भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

इसके अलावा मुंबई के पास मार्क ज्वेबलर, मनु अत्री, टाइन बान तथा प्रणव चोपड़ा जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो उसे एक मारक टीम बनाते हैं. जहां तक दिल्ली स्मैशर्स का सवाल है, तो उसके पास ज्वाला गट्टा और साई प्रणीत जैसे खिलाड़ी हैं. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 2-3 की हार से पहले प्रतिद्वंद्वी पुणे पिस्टंस को कड़ी टक्कर दी थी.

लेकिन अगर उसे अपने अभियान को पटरी पर लाना है, तो आक्रामक खेल दिखाना होगा. पुणे के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में बेहद साधारण खेल का प्रदर्शन करनेवाली दिल्ली की आइकान खिलाड़ी ज्वाला को अपने खेल के स्तर को सुधारना होगा. हालांकि दिल्ली को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी वियतनाम के टेन मिन्ह एनगुएन को हरा कर उलटफेर करनेवाले साई प्रणीत से काफी उम्मीदें होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें