बासेल : शीर्ष वरीय किदांबी श्रीकांत के अलावा आनंद पवार और बी साई प्रणीत यहां 120000 डालर इनामी स्विस ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश करने मंे सफल रहे.पिछले साल चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरने वाले दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाडी श्रीकांत ने जर्मनी के दिएतेर दोम्के को 21-10, 21-14 से हराया. वह अगले दौर में डेनमार्क के एमिल होल्स्ट से भिड़ेंगे.
इससे पहले आंध्र प्रदेश के 22 वर्षीय श्रीकांत ने पहले दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी को 21-18, 21-10 से हराया था.सोलहवें वरीय पवार ने दूसरे दौर में मलेशिया के डेरेन ल्यू को कडे मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-16 से हराया. पहले दौर में मेजबान देश के जोएल कोइंग को 21-11, 21-13 से हराने वाले पवार अगले दौर में जापान के कजुमासा सकाई के खिलाफ खेलेंगे.
उभरते हुए खिलाडी प्रणीत ने दूसरे दौर के 23 मिनट चले मुकाबले में मलेशिया के बेरिनो जिायन जे वोंग को 21-11, 21-13 से हराया. उन्होंने पहले दौर में क्रोएशिया के लुका देंजाक को 21-9, 21-9 से हराया था और अगले दौर में उनका सामना सातवें वरीय चीनी ताइपे के सू जेन हाओ से होगा.
डच ओपन विजेता अजय जयराम ने पांचवीं वरीयता प्राप्त हांगकांग के हू युन को 21-7, 21-7 से हराया. उनका सामना आज ही बेल्जियम के युहान तान से होगा.पुरुष युगल में भारत के मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी का सामना इंडोनेशिया के वाहयू नायका आर्य पी और एडे युसूफ से होगा.