नरेन ने लगातार तीसरी बार पोल पोजिशन हासिल की

नरबरग्रिंग(जर्मनी): भारतीय रेसर नरेन कार्तिकेयन ने अपनी सुपर नोवा इंटरनेशनल टीम के लिये लगातार तीसरी बार पोल पोजिशन हासिल की. वह यहां आटो जीपी वल्र्ड सीरिज में ग्रिड पर पहले स्थान से शुरुआत करेंगे. नरेन ने एक मिनट 18 . 330 सेकंड में लैप निकालकर पोल पोजिशन पाई. उनके इतालवी साथी वित्तोरियो घिरेली उनसे पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 11:35 AM

नरबरग्रिंग(जर्मनी): भारतीय रेसर नरेन कार्तिकेयन ने अपनी सुपर नोवा इंटरनेशनल टीम के लिये लगातार तीसरी बार पोल पोजिशन हासिल की.

वह यहां आटो जीपी वल्र्ड सीरिज में ग्रिड पर पहले स्थान से शुरुआत करेंगे. नरेन ने एक मिनट 18 . 330 सेकंड में लैप निकालकर पोल पोजिशन पाई. उनके इतालवी साथी वित्तोरियो घिरेली उनसे पीछे रहे.

क्वालीफाइंग से पहले एकमात्र अभ्यास सत्र के बाद नरेन ने कहा,‘‘ अभ्यास में हमारी कारें आगे रही. सर्किट एकदम हरा भरा है और हम सही संतुलन बनाने में कामयाब रहे.’’उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि पोल पोजिशन का मैं फायदा उठा सकूंगा जो मुगेलो में पिछली रेस में नहीं उठा सका था.’’

Next Article

Exit mobile version